Veer Kunwar Singh University
वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा बिहार – 802301
Veer kunwar singh university Ara
Part-2 Admit Card Card Notice
सत्र-( 2018-2021 )
(SHORTS NOTES FOR VKSU PART- 2 ADMIT CARD NOTICE)
दोस्तो , इस पोस्ट में अपको हम बताने वाले है कि
Vksu आरा के अंतर्गत जितने भी College हैं उसमे सत्र 2018-21 पार्ट -1 वाले का #Admit Card कब जारी होगा और कैसे आप सभी आसानी से Download कर सकते हैं।
#vksupart2admitcard2018-21
#vksupart2admitcard2021
#vksupart2admitcard
#vksupart2admitcarddownload2021
#vksupart2admitcarddownload2018-21
#vksu
#howtodownloadvksupart2admitcard2021
Admit Card Download करने के लिए आवश्यक कागज़ात :-
( Registration Card )
VKSU आरा के अंतर्गत College की सूची :-
- . H.D. Jain College, Ar
.Maharaja College, Ar
• S.B. College, Ar
• J.J. College, Ar
• M.M. Mahila College, Ar
• M.V. College, Buxa
• D.K. College, Dumrao
• A.S. College, Bikramgan
• Mahila College, Dalmia Naga
• J. L. N. College, Dehri on Son
• S.P. Jain College, Sasara
• Sri Shankar College, Sasara
• Rohtas Mahila College, Sasara
• Shershah College, Sasara
• S.N. College, Shamal Khairadeo, Rohta
• S.V.P. College, Bhabhu
• G.B. College, Ramgar
Affilated Colleges:-
• P.C. College, Buxa
• Rohtas Law College, Sasara
• Sri K.T. Law College, BuxR
• Mahatma Gandhi, Pir
• Jan Sah. Degree Col, Bra
• B.S.S. College, Bachar
• D.K. Memorial, Dumr
• I.D.B.P.S. College, Nokh
• R.S. College, Tilauth
• B.S. College, Chenar
• G.N. Mishra C., Persathu
• J.J. College, Dehr
• V.K.S. Mahila C., Mednipu
• M.P. College, Mohani
• R.S. Degree College, Bhabhu
• B. G. College, Bhabhu
• S.S.S. Mahila College, Bhabhu
• S. M. College, Dumrao
• T. S. M. College, Bikram Gan
• R. K. S. College, Dalmiyanaga
• C.C.S. College, Rajpu
• B.N. College, Indou
• S.S. College, Dinar
• R.M. Devi, C.D. Rai College, Nowan-Kocha
• Sarvodaya College Ganj Bharasar
• Principal B. P. Singh College, Simr
• V. K. S. College Dharupu
• S. S. T. College Sasara
• B. R. College Sasara
• Patel College, Ghusia Khur
• G. B. Valika Vidyapeeth, Ramgar
• T.S.I. Mahila College, Ar
• P.M.J. College, Ar
• S.T.S.M. College, Panwar
• S.S.B.M. Mahila College, Jagdish Pu
• K.K. Mandal College, Jagdish Pu
• Dr. K.K. Mandal Mahila College, Buxa
• L.B.T. College, Buxa
• H.N.S.B. Janata College, Dhanso
• Al Hafeez College, Ar
• J.M. College Sakri Kudra, Kaimu
• D.S.S.V. College Simari, Buxa
• Kunwar Singh College, Ar
• U.C.M. College, Udaipur Rohta
• M.D.R.P.D. Mahila College, Bhabhu
• B.D. College, Behiy
दोस्तो, आप सभी ऊपर में देख सकते है की VKSU आरा के अंतर्गत कितने कॉलेज है लगभग सभी का नाम दिया गया है।
इससे आप सभी पता कर सकते है की कोन सा College VKSU द्वारा मान्यता प्राप्त है।
How To Download VKSU Part 2 Admit Card Section 2018-21 ?
B.A/B.Sc/B.Com Part :-2 All Students Click here below this link and share with friends.
वीडियो के माध्यम से समझिए कैसे Download करे VKSU Part 2 Admit Card 2018-21
का :-
सभी विद्यार्थी यहाँ दिए लिंक का इस्तेमाल कर के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं | कृपया संबध लिंक पे क्लिक करें |
जिन विद्यार्थियों का ‘फोटो’ , ‘हस्ताक्षर’ या पेमेंट छूटा रह गया हो, वो इस लिंक का इस्तेमाल कर के उसे सही / पूरा कर सकते हैं | ये सुधार कर सकने के लिए आपके email पे OTP आएगा, उसे सही डालने पे ही आप कोई परिवर्तन कर सकते हैं | अगर इसके अलावा कोई परिवर्तन करना है तो आपको अपने महाविद्यालय से संपर्क करना होगा| सभी महाविद्यालयों को उनसे जुड़े विद्यार्थियों के फॉर्म में सुधार का विकल्प दिया गया है|
Complaint form: अगर आपको परीक्षा फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है, तो इस फॉर्म को भरे
आम निर्देश:
1. आपके फॉर्म से जुड़ा कोई सुधार या पूछ-ताछ विश्वविद्यालय में नहीं होगा| परीक्षा के नियम से जुडी किसी बात के लिए जीरो माइल स्थित परीक्षा शाखा से संपर्क करें| परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए अपने महाविद्यालय से संपर्क करें| अगर आपको लगे की आपकी समस्या फिर से हल नहीं हो पा रही है तो ऊपर दिए गए कंप्लेंट फॉर्म को भरें, अगर उचित शिकायत पाए तो कंप्यूटर केंद्र आपको सस्म्पर्क करेगा
2. कृपया 10 अंक का मोबाइल नंबर डालें, प्रत्येक आवेदक का transaction ID, मोबाइल नंबर और ईमेल ID अद्वितीय होना चाहिए, अन्यथा फॉर्म आगे नहीं बढ़ पायेगा
3. टैग किये गए महाविद्यालय के छात्रों को अपने टैग किये गए कॉलेज में ही एडमिशन करना है, और वही कॉलेज उनका verification और correction भी करेंगे |इस बारे में विश्वविद्यला द्वारा सम्बंधित निर्देश महाविद्यालयों को दे दिए गए हैं | अगर आपके महाविद्यालय को फिर भी कोई समस्या हो रही हो तो
के वेरिफिकेशन में जो समस्या आ रही है, विश्वविद्यालय उससे परिचित है और उसपे उच्य अधिकारियों से चर्चा हो रही है| इसका समाधान उपस्थित होते हैं ये छात्र भी अपना फॉर्म जमा करवा पाएंगे , कृपया धीरज रखें, फॉर्म भरने की आखिरी तिथि आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए रखी जाएगी
4. किसी छात्र को फॉर्म भरने से जुडी किसी समस्या के लिए उपर दिया हुआ ‘complaint form’ भरना चाहिए, उनकी समस्या का ऐसे निस्तारण हो पायेगा , कंप्यूटर केंद्र में किसी प्रकार का आवेदन पत्र नहीं लिया जाता है
5. किसी महाविद्यालय को फॉर्म के सत्यापन या सुधार में कोई समस्या आ रही हो तो उन्हें शाम 4 बजे की मीटिंग में आना चाहिए जो zoom पर हर कार्यदिवस पर होता है, इसमें रखी हुई सभी समस्याओं का तुरंत निस्तारण होता है
6. सत्र 2018-21 के छात्र जो अपने प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रोमोट हुए हैं, वो ‘UG-regular’ की तरह फॉर्म भरेंगे क्योकि आप part-2 के लिए रेगुलर छात्र ही हैं
7. Promoted/ Ex-student/ Failed विद्यार्थियों ने अपने फॉर्म में जिस महाविद्यालय का नाम लिखा है, उनका डाटा उसी कॉलेज में भेजा गया है|
8. रेगुलर छात्रों का डाटा उनके उसी महाविद्यालय को ही भेजा गया है जहाँ पार्ट-1 के रिजल्ट में उल्लेख है
9. कृपया दुबारा पेमेंट नहीं करें ; आपकी गलती से दुबारा हो गए पेमेंट को हमारे बैंक में वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है | अगर पेमेंट पूरा हुआ की नहीं, इसमें असमंजस हो तो थोडा इंतज़ार कर ले; कभी कभी बैंक से जवाब आने में एक घंटे तक लग सकता है
ज्ञात समस्याए :
1. जिन विद्यार्थियों ने फॉर्म भरने के समय गलत category भर दिया, वो अपना category सुधार का आवेदन अपने महाविद्यालय के पास जमा करा दें, इन्हें महाविद्यालय और विश्वविद्यालय आपसी ताल-मेल से ठीक कर लेंगे वेरिफिकेशन के पहले| जिन छात्रों से कम राशि ली गयी है, उनके ईमेल पर शेष राशि भरने का लिंक भेज दिया जायेगा; जिन छात्रों ने गलती से ज्यादा राशि भर दी है गलत category के कारन, उनकी राशि वापस नहीं हो पायेगी, लेकिन category में सुधार हो जायेगा
2. किसी छात्र के रजिस्ट्रेशन नंबर का फॉर्म किसी और छात्र ने भर दिया उन्हें महाविद्यालय सुधार सकते हैं
3. जिन छात्रों को 2018-21 सत्र में duplicate रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया था, उनकी समस्या हल कर दी गयी है, अगर आप अभी तक फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, तो अब भर पाएंगे
Admit Card Download:-
Click Here
New Download Admit Card Link :- Click Here
Exam Form कैसे भरें :- Full Watch Video 1st
Official Website :- Click Here
0 Comments